दिल्ली में महिला कांग्रेस सांसद के साथ लूट, चाणक्यपुरी में चेन स्नैचिंग से मचा हड़कंप, गृहमंत्री को लिखी शिकायत


 दिल्ली के अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। घटना उस समय हुई जब वह सुबह की सैर पर थीं। पोलैंड एम्बेसी के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इस दौरान उन्हें हल्की चोट भी आई है।

घटना के तुरंत बाद सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से शिकायत की और दिल्ली पुलिस को जल्द कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कि दिल्ली जैसे वीआईपी इलाके में ऐसी वारदात होना बेहद चिंता का विषय है।

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही तमिलनाडु भवन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ