चौंकाने वाला मामला
बदायूं जिले में हाल ही में हुई एक दुखद घटना ने सबको चौंका दिया। सहसवान क्षेत्र के दो साल के मासूम अदनान की मौत रेबीज के कारण हो गई। खास बात यह रही कि उसे कुत्ते ने काटा नहीं था, बल्कि केवल जीभ से चाटा था।
कैसे हुआ संक्रमण?
अदनान को एक महीने पहले खेलते समय चोट लगी थी, जिससे खून बह रहा था। उसी दौरान पास बैठे कुत्ते ने उसके घाव को चाट लिया। परिवार ने इसे सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया, लेकिन यही लापरवाही जानलेवा साबित हुई।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
बदायूं के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी बताते हैं कि रेबीज का वायरस (लाइसावायरस) संक्रमित जानवर की लार में मौजूद होता है। यह केवल काटने या खरोंचने से ही नहीं, बल्कि किसी खुले घाव पर लार लगने से भी शरीर में प्रवेश कर सकता है। ऐसे में कुत्ते का चाटना भी उतना ही खतरनाक हो सकता है।
सावधानी और बचाव
रेबीज पूरी तरह से घातक बीमारी है, लेकिन समय पर वैक्सीन और उपचार से बचाव संभव है। यदि किसी घाव को संक्रमित जानवर छू ले या चाट ले, तो तुरंत साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।
---
0 टिप्पणियाँ