15 अगस्त की रात से शुरू हो रहा है श्रीकृष्ण जन्मोत्सव. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस पावन अवसर पर पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है.
अगर आप पहली बार व्रत रख रहे हैं, तो जान लीजिए कुछ खास नियम:
🔹 इस दिन अन्न, अनाज और नमक का सेवन न करें.
🔹 निर्जला व्रत श्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन फलाहार भी लिया जा सकता है.
🔹 व्रत के दौरान झूठ, क्रोध और विवाद से बचें मन को रखें पवित्र.
🔹 घर के मंदिर को अच्छे से साफ कर सजाएं.
🔹 भगवान श्रीकृष्ण को नए पीले वस्त्र पहनाएं और 108 नामों का जाप करें.
🔹 दिनभर भजन-कीर्तन करें और कृष्ण लीला की कथा सुनें.
🔹 व्रत खोलने से पहले ज़रूरतमंदों को भोजन या वस्त्र का दान करें.
इस साल गृहस्थों की जन्माष्टमी 15 अगस्त को और वैष्णवों की 16 अगस्त को मनाई जाएगी.
श्रद्धा और नियमों के साथ किया गया व्रत लाता है सुख, शांति और श्रीकृष्ण की असीम कृपा.
0 टिप्पणियाँ