ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया, बिहार में शुक्रवार (22 अगस्त) को कहा कि भारत की सुरक्षा नीति में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की धरती से लिया गया संकल्प हमेशा पूरा होता है। पीएम मोदी ने बताया कि जब पहलगाम में आतंकी हमले हुए, तब उन्होंने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प बिहार से किया था, जो अब पूरा हो चुका है।
मिसाइलें और भारत की सुरक्षा
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की कोई भी मिसाइल भारत को नुकसान नहीं पहुँचा सकी। उन्होंने कहा, "भारत में आतंकवादी भेजकर हमला कराए तो भी बच नहीं पाएंगे। आतंकवादी चाहे पाताल में छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेंगी।"
गरीबों के लिए घर और विकास परियोजनाएँ
प्रधानमंत्री ने अपने सामाजिक संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिले हैं। बिहार में गया के 2 लाख लोगों को पक्का घर दिया गया।
12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम मोदी ने गया से 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास के बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं, जो बिहार के उद्योगों को मजबूती देंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ