रक्षाबंधन पर सीएम योगी की सौगात: आगरा में ‘अटलपुरम’ टाउनशिप की लॉन्चिंग आज


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर दो बजे आगरा में ‘अटलपुरम टाउनशिप’ की औपचारिक लॉन्चिंग करेंगे। यह टाउनशिप 138 हेक्टेयर में फैली है और इसे 22.42 अरब रुपये की लागत से तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित किया जाएगा। 36 साल बाद आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने ऐसी आवासीय योजना लॉन्च की है जिसमें हाई-सोसायटी जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • कन्वेंशन सेंटर, मैरिज लॉन, क्लब हाउस

  • डाकघर, पुलिस चौकी, हेल्थ सेंटर

  • जूनियर हाई स्कूल, इंटर कॉलेज

  • CCTV, विद्युत उपकेंद्र, SCADA सेंटर, ग्रीन पार्क

स्थान और कनेक्टिविटी
टाउनशिप ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई गांव में है। यह ताजमहल से 12 किमी और हवाई अड्डे से 15 किमी की दूरी पर है।

ऐसे करें आवेदन और बुकिंग
लॉन्च के साथ ही www.adaagra.org.in और https://janhit.upda.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। सामान्य वर्ग को 10% और आरक्षित वर्ग को 5% पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।

भूखंड श्रेणियां और दरें

  • EWS: 33-40 वर्ग मी. (₹59,000 - ₹1,18,000)

  • LIG: 41-50 वर्ग मी. (₹73,750 - ₹1,47,500)

  • MIG-1: 51-75 वर्ग मी. (₹1,10,625 - ₹2,21,250)

  • MIG-3: 101-150 वर्ग मी. (₹2,21,250 - ₹4,42,500)

  • HIG: 151-300 वर्ग मी. (₹4,42,500 - ₹8,85,000)

आरक्षण व्यवस्था
SC: 21%, ST: 2%, OBC: 27%, दिव्यांग: 5%, वरिष्ठ नागरिक: 10%, अन्य वर्गों को भी विशेष आरक्षण दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ