भारत पर टैरिफ को लेकर अमेरिका की मनमानी, चीन ने दिया साथ


 अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले को लेकर चीन भारत के समर्थन में आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है। हालांकि, चीन भी रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदता है, लेकिन उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।

इस दोहरे रवैये को लेकर चीन ने अमेरिका की आलोचना की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि अमेरिका टैरिफ का गलत इस्तेमाल कर रहा है और चीन इसका स्पष्ट विरोध करता है। भारत ने भी इस फैसले को अन्यायपूर्ण और अनुचित बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका का यह कदम अस्वीकार्य है और भारत अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप सरकार चीन के प्रति नरमी दिखा रही है क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, जबकि भारत को सख्ती से निशाना बनाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ