मुंबई में भारी बारिश के बीच एयर इंडिया की सुरक्षित लैंडिंग

लगातार बारिश से उड़ानें प्रभावित

मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और करीब 370 से अधिक फ्लाइट्स की सेवाएं बाधित हुईं। आठ उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया। बारिश से शहर और उपनगरों की सड़कों व निचले इलाकों में पानी भर गया है, वहीं लोकल ट्रेनें भी धीमी हो गई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस मुश्किल मौसम के बीच मंगलवार को एयर इंडिया का एक विमान सुरक्षित तरीके से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा। इसकी लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में विमान को रनवे पर आसानी से उतरते हुए देखा जा सकता है।

पायलट को मिला हीरो का दर्जा

यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट-इन-कमांड कैप्टन नीरज सेठी की जमकर तारीफ की। एक यात्री ने एक्स पर लिखा – “कम दृश्यता और भारी बारिश के बावजूद सुरक्षित लैंडिंग के लिए सलाम।” कई यूजर्स ने उन्हें भारतीय आसमान का सच्चा नायक बताया।

यूजर्स के मिले मिले-जुले कमेंट

जहां अधिकतर लोग पायलट की सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि ऐसी लैंडिंग सामान्य है क्योंकि पायलट इन परिस्थितियों के आदी होते हैं। कुछ ने लिखा कि अक्सर लैंडिंग ऑटोपायलट मोड में की जाती है, जिसमें पायलट केवल निगरानी रखते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ