पेट डॉग से प्यार ज़रूरी है, लेकिन इन बातों का रखना होगा ख़ास ख्याल


क्या आपके घर में भी एक प्यारा सा पेट डॉग है. अगर हाँ, तो ये स्टोरी आपके लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि सही देखभाल भी उतनी ही ज़रूरी है.

पेट डॉग को हर दिन सैर पर ले जाना बहुत ज़रूरी है. जैसे इंसान को एक्सरसाइज़ की ज़रूरत होती है, वैसे ही डॉग्स को भी एक्टिव रहना चाहिए. इससे वो खुश और हेल्दी रहते हैं.

अब बात करें उनके खाने की- कई बार हम उन्हें चॉकलेट, लहसुन या प्याज वाली चीज़ें दे देते हैं, जो उनकी सेहत के लिए ज़हर साबित हो सकती हैं. हमेशा उनके लिए बनाए गए स्पेशल फूड ही दें.
साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है.  उनके कान, दांत और नाखूनों की सफाई करना न भूलें. वरना स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.
बदलते मौसम में ध्यान रखें- गर्मी में उन्हें ठंडी जगह पर रखें और सर्दी में गरम कपड़े पहनाएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ