अमेरिका में आसिम मुनीर का भारत विरोधी बयान


 पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एक ब्लैक टाई डिनर में भारत को लेकर भड़काऊ बयान दिया। यह डिनर पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद ने होस्ट किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे मुनीर ने भारत को मिसाइल से निशाना बनाने की धमकी दी।

सिंधु जल समझौते पर धमकी

मुनीर ने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर डैम बनाता है, तो पाकिस्तान 10 मिसाइल दागकर जवाब देगा। उन्होंने कहा, “सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रॉपर्टी नहीं है, और हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।”

भारत-पाक तुलना में कबूल किया सच

मुनीर ने उदाहरण देते हुए कहा, “भारत हाईवे पर दौड़ती चमचमाती मर्सिडीज है, जबकि पाकिस्तान कबाड़ से भरा डंप ट्रक है। अगर यह ट्रक उस कार से टकराए, तो नुकसान किसका होगा?” यह बयान पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य स्थिति की अप्रत्यक्ष स्वीकारोक्ति मानी जा रही है।

हमले की रणनीति का दावा

मुनीर ने दावा किया कि अगर टकराव हुआ तो पाकिस्तान पूर्वी भारत से हमला शुरू करेगा, जहां मूल्यवान संसाधन हैं, और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। धार्मिक रूप से कट्टर माने जाने वाले मुनीर ने अपनी शिक्षा मदरसे से प्राप्त की है और अकसर मजहबी उदाहरणों का उपयोग करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ