व्हाइट हाउस में खास दिन की तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि सोमवार व्हाइट हाउस में एक ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने कहा, “इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं आए। उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
नाटो और क्रीमिया पर साफ संदेश
ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा, “कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।” इसके साथ ही उन्होंने क्रीमिया पर भी दो टूक कहा कि रूस के कब्जे वाला यह क्षेत्र यूक्रेन को वापस नहीं मिलेगा। उन्होंने बराक ओबामा शासनकाल का हवाला देते हुए कहा कि यह क्षेत्र 12 साल पहले बिना गोली चले रूस के पास चला गया था।
जेलेंस्की को सीधा संदेश
ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को लेकर कहा कि अगर वे चाहें तो रूस के साथ युद्ध तुरंत समाप्त कर सकते हैं या फिर इसे जारी रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि कीव को नाटो की सदस्यता नहीं लेनी चाहिए।
यूरोपीय नेताओं की मौजूदगी
यह बयान जेलेंस्की के साथ होने वाली एक अहम बैठक से पहले आया है, जिसमें यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, नाटो महासचिव मार्क रूट और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ