उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही, पहाड़ों में जाने से पहले ये बातें जानना बहुत जरूरी


उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आई. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई.
एक नाला उफान पर आ गया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए. राहत और बचाव का काम जारी है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अगर आप भी पहाड़ों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ज़रा रुकिए, पहाड़ों में मौसम पल में बदलता है. सफर से पहले रास्तों और मौसम की पूरी जानकारी लें.

होटल की लोकेशन लें
होटल बुक करने से पहले उसकी जगह चेक करें. बहुत ऊंचाई या नदी किनारे होटल लेने से बचें.

रास्तों की जानकारी लें
जहां बादल फटा है, वहां और आसपास के रास्ते खतरनाक हो सकते हैं. रास्ता कैसा है इसकी जानकारी पहले से जुटा लें. जरूरी हो तो ट्रिप टाल दें.
आपकी सुरक्षा सबसे ज़रूरी है. तो इसलिए पहाड़ों से प्यार है, तो उन्हें समझदारी से एक्सप्लोर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ