भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह अंत उनके लिए नई शुरुआत है और अब वह दुनिया की अन्य टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे।
सीएसके के साथ आखिरी सीजन
अश्विन पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए। सीएसके की टीम भी खराब फॉर्म में रही और 10वें स्थान पर खत्म किया। सीएसके और अश्विन के रिश्तों में तल्खी की खबरें भी आई थीं।
आईपीएल करियर
अश्विन ने 220 मैचों में 187 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 रहा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट का रहा। उन्होंने बल्लेबाजी में भी 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
उपलब्धियां
अश्विन ने 2009 में CSK से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह 2010 और 2011 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम रहे और दोनों सीजन में 30 से ज्यादा विकेट चटकाए। वह पंजाब किंग्स के कप्तान भी रह चुके हैं और दिल्ली, राजस्थान व पुणे की ओर से भी खेले।
आगे का सफर
अश्विन ने साफ किया है कि आईपीएल से संन्यास के बावजूद वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग समेत अन्य विदेशी लीग्स में खेलते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ