सस्ती होंगी कारें और बाइक्स


 भारत में कार और बाइक खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार GST Reforms 2025 के तहत छोटी कारों और 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स घटाने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इसका ऐलान किया था और दिवाली तक इसे लागू करने की तैयारी चल रही है।

छोटी कारों पर कम होगा टैक्स

अभी तक छोटी कारों (1.2 लीटर इंजन और 4 मीटर तक लंबाई) पर 28% GST और 1-3% Cess लगता है। इस वजह से Alto K10, WagonR, Swift, Baleno, Dzire, Tata Tiago, Tigor, Punch, Hyundai i10, i20 और Exter जैसी कारें महंगी हो जाती हैं। लेकिन रिफॉर्म के बाद इन्हें 18% टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है, जिससे ये गाड़ियां काफी सस्ती हो जाएंगी।

SUVs और मिड-साइज कारें

फिलहाल 1.5 लीटर तक इंजन वाली SUVs और मिड-साइज कारों पर कुल 43% टैक्स लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें नए 40% स्लैब में लाया जा सकता है। इससे Brezza, Nexon, Seltos, Sonet और Creta जैसी SUVs पर 3% तक की राहत मिलेगी।

बाइक्स पर भी फायदा

350cc तक की बाइक्स पर वर्तमान में 28% GST लगता है। इसे घटाकर 18% करने की तैयारी है। इससे Splendor, Shine, Pulsar और Raider जैसी बाइक्स सस्ती होंगी। हालांकि, Royal Enfield 650cc, KTM और Harley Davidson जैसी प्रीमियम बाइक्स पर टैक्स ज्यादा ही रहेगा।

क्यों जरूरी है यह कदम?

भारत में सबसे ज्यादा खरीदार एंट्री-लेवल बाइक्स और छोटी कारों के होते हैं। टैक्स घटने से न सिर्फ ग्राहकों को राहत मिलेगी बल्कि ऑटोमोबाइल मार्केट में भी तेजी आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ