गूगल ने घोषणा की है कि 2025 के अंत तक क्रोमबुक पर स्टीम बीटा का सपोर्ट पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। 1 जनवरी 2026 से यूजर्स न तो स्टीम लॉन्च कर पाएंगे, न नए गेम इंस्टॉल कर सकेंगे और न ही पहले से मौजूद प्लेटफॉर्म तक पहुंच पाएंगे। यहां तक कि पहले से इंस्टॉल किए गए गेम भी ऑटोमैटिक रूप से हटा दिए जाएंगे। यह फैसला 2022 में शुरू हुए उस बीटा प्रोग्राम का अंत है, जिसमें गूगल और स्टीम ने मिलकर क्रोमबुक पर पीसी गेमिंग का अनुभव देने की कोशिश की थी।
स्टीम और क्रोमबुक गेमिंग
स्टीम दुनिया का सबसे बड़ा पीसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जो पहले केवल Windows, macOS और Linux पर उपलब्ध था। स्टीम बीटा के जरिए 99 चुनिंदा पीसी गेम क्रोमबुक पर भी खेले जा सकते थे, जिससे ChromeOS यूजर्स को हाई-क्वालिटी गेम्स का अनुभव मिला।
बंद होने का असर
क्रोमबुक यूजर्स को अब Google Play Store के एंड्रॉइड गेम्स या क्लाउड गेमिंग सेवाओं जैसे NVIDIA GeForce Now और Xbox Cloud Gaming पर निर्भर रहना होगा। भारत में कई स्टूडेंट्स और युवा गेमर्स ने बिना महंगे गेमिंग लैपटॉप खरीदे पीसी गेमिंग का आनंद लिया था, लेकिन अब उन्हें अतिरिक्त डेटा खपत और सब्सक्रिप्शन खर्च का सामना करना पड़ सकता है।
0 टिप्पणियाँ