जुलाई में 143 घटिया दवाएं मिलीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जुलाई माह की जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें 143 दवाओं को घटिया गुणवत्ता का पाया गया है। ये दवाएं अलग-अलग राज्यों से बाजार में उपलब्ध थीं और मरीजों तक पहुँच चुकी थीं।
आठ नकली दवाओं का खुलासा
रिपोर्ट में 8 दवाओं को नकली बताया गया है। ये दवाएं नामचीन दवा कंपनियों के नाम से बेची जा रही थीं। जांच में पता चला कि इन्हें बिना अनुमति प्राप्त निर्माताओं ने तैयार किया और प्रसिद्ध ब्रांड नामों का इस्तेमाल किया।
किन दवाओं में गड़बड़ी?
सूची में अधिकांश दवाएं मधुमेह, रक्तचाप, पेट की गैस और दर्द निवारक श्रेणी की हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य औषधि नियामकों की संयुक्त जांच में सात नकली नमूने बिहार से और एक गाजियाबाद से मिले।
उपभोक्ताओं के लिए सतर्कता
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन बैचों में खामियां मिलती हैं उन्हें तुरंत बाजार से वापस लिया जाता है। मरीजों और उपभोक्ताओं को घबराने की बजाय सतर्क रहना चाहिए। दवाएं हमेशा पंजीकृत दुकानों से ही खरीदें और पैकेजिंग या लेबल में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत डॉक्टर या फार्मासिस्ट को सूचित करें।
0 टिप्पणियाँ