मुंह के छालों का देसी इलाज, फलों के पत्तों से पाएँ राहत

क्या बार-बार मुंह के छाले आपको परेशान कर रहे हैं। ना ठीक से खाना खा पाते हैं, ना ढंग से बात कर पाते हैं। तो जनाब, अब दवाई नहीं, काम आएंगे ये देसी फल और उनके पत्ते।

सबसे पहले बात करते हैं अमरूद के पत्तों की। ये पत्ते एंटी-बैक्टीरियल होते हैं। कुछ पत्तों को चबाइए या उबालकर उससे गरारे कीजिए जलन और सूजन में तुरंत आराम मिलेगा।

दूसरा है पपीते के पत्ते इसमें मौजूद एंज़ाइम्स घाव भरने की गति को तेज़ करते हैं। पत्तों का रस निकालिए और एक कॉटन की मदद से छालों पर लगाइए।

और हाँ, तुलसी के पत्ते को मत भूलिए। रोज़ सुबह 4-5 पत्ते चबाइए। इसका एंटीसेप्टिक गुण छालों को जड़ से ठीक करने में मदद करता है। तो अगली बार छाले हो जाएं, तो सीधा भागिए दवाई की दुकान नहीं, अपने गार्डन की ओर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ