भारत-चीन रिश्तों में सुधार के संकेत
भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार (19 अगस्त) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात के दौरान कहा कि अब दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने का सही वक्त है।
सीमा पर स्थिरता से खुश चीन
वांग यी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत-चीन सीमा पर अब स्थिरता बहाल हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के अंत में हुए 23वें दौर की विशेष प्रतिनिधियों की बैठक में दोनों पक्षों ने मतभेद दूर करने और सीमा पर स्थिरता बनाए रखने पर सहमति बनाई थी, जो अब सकारात्मक नतीजे दिखा रही है।
रिश्तों में सुधार का मौका
चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि यह समय भारत-चीन रिश्तों में सुधार और विकास के लिए अहम अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे दोनों देशों के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
डोभाल की तारीफ
मुलाकात के दौरान वांग यी ने NSA अजीत डोभाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “भारतीय पक्ष के विशेष प्रतिनिधि के रूप में आपके प्रयास सराहनीय हैं।”
0 टिप्पणियाँ