भारत में खुलेगा ओपनएआई का पहला दफ्तर


 एआई कंपनी ओपनएआई ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला दफ्तर खोलेगी। यह कार्यालय नई दिल्ली में स्थापित होगा।

सैम ऑल्टमैन अगले महीने आएंगे भारत

ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वे अगले महीने भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में एआई को अपनाना “अद्भुत” रहा है और कंपनी यहां अधिक निवेश करने के लिए उत्साहित है।

भारत एआई के लिए बड़ा बाजार

भारत, अमेरिका के बाद चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार है। पिछले एक साल में यहां यूजर्स की संख्या चार गुना बढ़ी है। इसी को देखते हुए कंपनी ने स्थानीय उपस्थिति बढ़ाने का निर्णय लिया है।

स्थानीय टीम और नए टूल्स

ओपनएआई ने देश में इकाई स्थापित कर दी है और स्थानीय टीम की नियुक्ति शुरू कर दी है। यह टीम सरकार, कंपनियों, विश्वविद्यालयों और डेवलपर्स के साथ मिलकर भारत के लिए सस्ते और उपयोगी टूल्स विकसित करेगी।

IndiaAI मिशन को समर्थन

कंपनी का कहना है कि भारत में कार्यालय खोलना IndiaAI मिशन को मजबूत करेगा। इस कदम का स्वागत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी किया।

शिक्षा और रोजगार पर फोकस

ओपनएआई जल्द ही भारत में पहला शिक्षा शिखर सम्मेलन और डेवलपर डे आयोजित करेगी। साथ ही, कंपनी स्थानीय स्तर पर नई नौकरियों के अवसर भी प्रदान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ