रोहित शर्मा सबसे चुनौतीपूर्ण
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। वुड का मानना है कि रोहित जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना लगभग असंभव हो जाता है। शॉर्ट बॉल पर उन्हें आउट करने का मौका दिखता है, लेकिन फॉर्म में आने के बाद वह धुआंधार बल्लेबाजी करने लगते हैं।
कोहली की मजबूती
वुड ने विराट कोहली को भी बेहद कठिन प्रतिद्वंदी बताया। उन्होंने कहा कि भले ही चौथे और पांचवें स्टंप पर कमजोरी की चर्चा होती है, लेकिन जब उन्होंने कोहली को उस लाइन पर गेंदबाजी की तो उन्होंने कभी गलती नहीं की। वुड के मुताबिक कोहली का बल्ला उस वक्त और भी चौड़ा लगता था।
पंत की अप्रत्याशित बल्लेबाजी
वुड ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि उनकी बल्लेबाजी बेहद अप्रत्याशित है। अगर गेंदबाज एक जैसी गेंद डालता रहे तो पंत अपनी तेज नजर और पावर से उसे कहीं भी हिट कर सकते हैं। इसलिए उनके खिलाफ विविधता लाना जरूरी है—धीमी गेंद, बाउंसर और यॉर्कर का सही इस्तेमाल ही विकल्प है।
करियर और वापसी की योजना
145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले वुड हाल ही में घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे। अब वह सितंबर में डरहम के लिए काउंटी चैंपियनशिप से वापसी करना चाहते हैं, ताकि एशेज से पहले लय हासिल कर सकें।
0 टिप्पणियाँ