वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम


 

भारत का दबदबा

वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में भारत सबसे आगे है। टीम इंडिया ने अब तक कुल 323 शतक लगाए हैं, जो किसी भी देश से ज्यादा हैं। यही वजह है कि भारत को क्रिकेट जगत में बैटिंग पावरहाउस कहा जाता है।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पीछे

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसकी ओर से अब तक 252 शतक बने हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर यह टीम भारत से काफी पीछे है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक 229 शतक लगाए हैं।

अन्य टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद दक्षिण अफ्रीका (213), वेस्टइंडीज (211) और इंग्लैंड (204) का स्थान है। श्रीलंका (200), न्यूजीलैंड (166), जिम्बाब्वे (79), बांग्लादेश (70) और आयरलैंड (53) भी इस सूची में शामिल हैं। वहीं उभरती टीमों में स्कॉटलैंड (41) और अफगानिस्तान (37) का नाम आता है।

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज

टीम रिकॉर्ड के अलावा व्यक्तिगत स्तर पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। विराट कोहली (51 शतक), सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और रोहित शर्मा (32 शतक) वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीन शीर्ष बल्लेबाज हैं। इन तीनों के कुल शतक 132 हैं, जो कई देशों के संयुक्त शतकों से भी ज्यादा हैं। यही रिकॉर्ड भारत की बल्लेबाजी की असली ताकत को दर्शाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ