ऑयली स्किन? परेशान मत हों सही रूटीन अपनाएं!


अगर आपकी स्किन हमेशा चिपचिपी लगती है, माथा, नाक और ठुड्डी लगातार चमकते रहते हैं और मुंहासे आपका पीछा नहीं छोड़ते तो साफ है, आपकी स्किन ऑयली है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, बस चाहिए एक सही स्किनकेयर रूटीन.

1. क्लीनजिंग (दिन में 2 बार): सलिसिलिक एसिड युक्त जेंटल फेसवॉश से चेहरा साफ करें एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा, स्किन नहीं सूखेगी.

2. टोनिंग: एल्कोहल-फ्री टोनर से पोर्स टाइट होंगे और ऑयल बैलेंस बना रहेगा. विच हेज़ल या ह्यालुरोनिक एसिड वाला टोनर चुनें.

3. मॉइस्चराइज़र न भूलें: ऑयली स्किन को भी हाइड्रेशन चाहिए. वॉटर-बेस्ड, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र यूज़ करें.

4. सनस्क्रीन जरूरी: SPF 30+ वाला ऑयल-फ्री, मैट फिनिश सनस्क्रीन यूज़ करें सूरज की टैनिंग से बचाव करेगा.

5. एक्सफोलिएशन (हफ्ते में 2 बार): BHA-बेस्ड स्क्रब से डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल हटाएं लेकिन हल्के हाथों से. 

हेवी मेकअप और ऑयल-बेस्ड प्रोडक्ट्स से दूरी रखें। दिन में बार-बार चेहरा न धोएं.

घरेलू उपाय–ग्रीन टी, नींबू, टमाटर मददगार हो सकते हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह से ही.

तेल आपकी स्किन का दुश्मन नहीं उसे बैलेंस करना ही असली स्किनकेयर है. बस सही रूटीन अपनाइए और पाएं हेल्दी, क्लियर और ग्लोइंग स्किन.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ