ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का बढ़ता खतरा
भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम तेजी से फैलते साइबर अपराधों में शामिल हो चुका है। ठग पेशेवर दिखने वाले नकली ऐप्स, वेबसाइट्स, WhatsApp ग्रुप्स और मशहूर हस्तियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों को लुभाते हैं। शुरुआत में नकली रिटर्न दिखाकर विश्वास जीतते हैं और जब बड़ी रकम निवेश होती है, तो गायब हो जाते हैं।
कैसे फंसाते हैं ठग?
-
फर्जी ऐप्स व वेबसाइट्स: असली प्लेटफॉर्म की हूबहू नकल बनाकर नकली मुनाफा दिखाते हैं।
-
WhatsApp/Telegram ग्रुप्स: फर्जी सफल निवेशकों की कहानी शेयर कर भरोसा जीतते हैं।
-
सेलिब्रिटी का दुरुपयोग: प्रसिद्ध चेहरों की तस्वीरें इस्तेमाल कर प्लेटफॉर्म को असली दिखाते हैं।
-
असाधारण रिटर्न का लालच: 100% रिटर्न जैसे झूठे वादे कर लोगों को फंसाते हैं।
क्यों फंसते हैं लोग?
वरिष्ठ नागरिक और अनुभवहीन निवेशक जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में जोखिम नहीं समझ पाते।
कैसे बचें ठगी से?
-
केवल SEBI रजिस्टर्ड ऐप जैसे Zerodha, Groww आदि का इस्तेमाल करें।
-
ऐप्स की रेटिंग व रिव्यू जांचें।
-
लालच से बचें और किसी अनजान लिंक पर पर्सनल डिटेल्स न डालें।
-
ठगी की स्थिति में cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
सावधान रहें, सतर्क बनें – तभी बचेगा पैसा और पहचान।
0 टिप्पणियाँ