पाकिस्तान फिर करेगा परमाणु बम का टेस्ट?


 

आसिम मुनीर की धमकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने हाल ही में वॉशिंगटन में बयान दिया कि “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं और अगर हमें लगेगा कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे।” उनका यह बयान पाकिस्तान की बिगड़ती रणनीतिक स्थिति और चरमराती अर्थव्यवस्था की झलक दिखाता है।

ऐतिहासिक पैटर्न

पाकिस्तान में सत्ता हथियाने के लिए सेना प्रमुख अक्सर खुद को “देश का रक्षक” बताते रहे हैं। 1958 में अयूब खान और 1977 में जनरल जिया-उल-हक ने भी ऐसे ही बयान दिए थे। अब मुनीर उसी रास्ते पर चलते दिख रहे हैं।

एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की स्थिति भारत के हमलों के सामने कमजोर साबित हुई है। उसकी परमाणु धमकी असरदार नहीं रही, इसलिए अब मुनीर परमाणु परीक्षण की बात करके भारत और दुनिया दोनों को संदेश देना चाहते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की जर्जर अर्थव्यवस्था इसे अंजाम देने में बड़ी बाधा है।

अंतरराष्ट्रीय प्रभाव

अगर पाकिस्तान परमाणु परीक्षण करता है, तो उस पर तुरंत कठोर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लग सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के लिए यह कदम बेहद जोखिम भरा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ