YouTube ने छोटे क्रिएटर्स की ग्रोथ बढ़ाने के लिए Hype फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का फायदा उन क्रिएटर्स को मिलेगा जिनके सब्सक्राइबर्स 5 लाख से कम हैं। भारत समेत जापान, अमेरिका, यूके और इंडोनेशिया सहित 39 देशों में इसे रोल आउट किया गया है।
कैसे करेगा काम Hype फीचर?
अब व्यूअर्स हर हफ्ते अपनी पसंद के तीन वीडियो को हाइप कर सकेंगे। इसके लिए वीडियो के नीचे लाइक बटन के पास नया हाइप बटन जोड़ा गया है। हाइप मिलने पर वीडियो को कुछ प्वाइंट्स मिलेंगे, जिससे वह लीडरबोर्ड पर ऊपर आ सकेगा। हाइप करने वाले यूजर्स को Hype Star Badge भी मिलेगा। वहीं जिन वीडियो को हाइप मिलेगा, उन पर Hyped Badge नजर आएगा।
छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा
यह फीचर खासकर उन क्रिएटर्स के लिए है जिनके पास ज्यादा सब्सक्राइबर्स नहीं हैं। अब उनके वीडियो हाइप की मदद से ज्यादा ट्रैक्शन और व्यूअर्स तक पहुंच सकेंगे। साथ ही, व्यूअर्स हाइप्ड वीडियो को फिल्टर करके अलग से देख भी पाएंगे।
रेवेन्यू और नए प्लान
यूट्यूब इस फीचर से कमाई की भी तैयारी कर रहा है। कंपनी आगे चलकर पेड Hype (Extra Hype) लाने पर विचार कर रही है, जिससे क्रिएटर्स अपने वीडियो को प्रमोट कर सकेंगे। इसके अलावा, गेमिंग और स्टाइल जैसी कैटेगरी के लिए अलग Hype Leaderboards लाने की योजना है।
0 टिप्पणियाँ