15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने संचालन समय में बदलाव किया है। सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सुबह 4:00 बजे से सभी टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होंगी। सुबह 6:00 बजे तक ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, इसके बाद दिनभर नियमित समय सारिणी लागू होगी। यह व्यवस्था लाल किला में आयोजित समारोह में विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और जनता की सुविधा के लिए की गई है। जिन लोगों के पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक निमंत्रण पत्र होगा, वे DMRC के विशेष QR टिकट का उपयोग कर समारोह स्थल तक आ-जा सकेंगे। लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्टेशन समारोह स्थल के सबसे निकट हैं।
एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका के चलते CISF ने आईजीआई एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है, जिससे प्रवेश द्वार पर भीड़ और समय लग सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है। राष्ट्रीय पर्व के दौरान सतर्कता और निगरानी को और बढ़ा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ