भारत दौरे पर फिलीपींस के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत


 फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर भारत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। यह दौरा भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत दिया गया।

PM मोदी और अन्य नेताओं से होगी मुलाकात
आज राष्ट्रपति मार्कोस राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बैठक में रक्षा, व्यापार, डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौते होंगे।

बेंगलुरु और वैज्ञानिक सहयोग
दौरे के अंतिम चरण में वे बेंगलुरु जाएंगे और कर्नाटक के राज्यपाल से मिलेंगे। विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने फिलीपींस के विज्ञान सचिव के साथ कृषि जैव प्रौद्योगिकी और आपदा प्रबंधन में सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्री से मुलाकात
बीती शाम विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी राष्ट्रपति मार्कोस से मुलाकात की और दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर बल दिया। दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी सकारात्मक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ