ट्रंप का टैरिफ: खतरे में भारतीय उद्योग और नौकरियां


 

50% टैरिफ से बढ़ी चिंता

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने की आशंका ने भारतीय उद्योग जगत की चिंता बढ़ा दी है। चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हो सकता है।

कई सेक्टर पर पड़ेगा असर

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टैरिफ लागू होता है तो टेक्सटाइल, स्टील, आईटी, ऑटो पार्ट्स और फार्मा जैसे सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। निर्यात महंगा हो जाएगा, जिससे भारत की प्रतिस्पर्धा घटेगी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हिस्सेदारी कम हो सकती है।

लाखों नौकरियां खतरे में

सीटीआई का कहना है कि निर्यात घटने से उत्पादन प्रभावित होगा और इसका सीधा असर रोजगार पर पड़ेगा। अनुमान है कि लाखों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। इससे न केवल औद्योगिक इकाइयों पर दबाव बढ़ेगा बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसाय भी प्रभावित होंगे।

सरकार से अपील

गोयल ने सरकार से मांग की है कि वह कूटनीतिक और व्यापारिक स्तर पर अमेरिका से बातचीत कर राहत दिलाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो भारतीय उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ