मम्मी-पापा ध्यान दें: बार-बार सर्दी-बुखार होना नॉर्मल नहीं!

क्या आपके बच्चे को बार-बार जुकाम और बुखार हो रहा है? हर हफ्ते डॉक्टर के पास जाना अब रोज़ की बात हो गई है? तो ये सिर्फ आम वायरल नहीं हो सकता है।

बार-बार सर्दी, खांसी और बुखार... ये शरीर की कमजोर इम्यूनिटी का संकेत हो सकता है। लेकिन इससे भी ज्यादा गंभीर बात ये है ये किसी एलर्जी, टॉन्सिलाइटिस या अस्थमा की शुरुआती निशानी हो सकती है।

कुछ बच्चों को एलर्जिक रिनाइटिस होता है– जिसमें धूल, धुआं या मौसम बदलते ही नाक बहना और खांसी शुरू हो जाती है। वहीं, रिपीटेड इंफेक्शन इम्यून डेफिशिएंसी की वजह से भी हो सकते हैं।

लेकिन घबराएं नहीं
समय पर जांच, सही इलाज और पोषण से ये सब कंट्रोल किया जा सकता है। बच्चे को संतुलित आहार दें, साफ-सफाई रखें और डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। क्योंकि बच्चा है अनमोल… उसका बचपन बीमारियों में नहीं, खुशियों में बीते|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ