सचिन तेंदुलकर का मजेदार अंदाज: 'आधार भी भेजूं क्या?'


 

AMA सेशन में दिलचस्प पल

क्रिकेट के 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रेडिट पर आस्क मी एनिथिंग (AMA) सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने मजाकिया अंदाज में पूछा— "क्या आप सच में सचिन तेंदुलकर ही हैं? कृपया वॉइस नोट भेजकर पहचान की पुष्टि करें।"

मजेदार जवाब

इस पर सचिन ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे स्क्रीन पर दर्शाए गए सवाल की ओर इशारा कर रहे थे। फिर उन्होंने मजाकिया जवाब दिया— "अभी आधार भी भेजूं क्या?"। इस हल्के-फुल्के अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस ने उनकी सहजता और जिंदादिली की खूब तारीफ की।

बकनर पर चुटकी

सेशन के दौरान सचिन ने अंपायर स्टीव बकनर पर भी मजाक किया। उन्होंने कहा— "जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, तब उन्हें बॉक्सिंग के दस्ताने पहनवा दो, ताकि वह अंगुली न उठा सकें।" इस टिप्पणी ने पुराने दिनों की याद दिला दी।

जो रूट की तारीफ

AMA में सचिन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 2012 में नागपुर टेस्ट के दौरान ही उन्होंने पहचान लिया था कि रूट इंग्लैंड के भविष्य के कप्तान होंगे। आज 13,000+ रन बनाकर रूट ने उनकी बात सही साबित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ