जापान यात्रा का समापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर चीन के लिए रवाना हो गए। यात्रा के समापन पर उन्होंने कहा कि यह दौरा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद किया जाएगा, जिनसे भारतीय जनता को लाभ होगा। पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो इशिबा, सरकार और जनता का आभार जताया।
सेमीकंडक्टर सहयोग पर जोर
जापान प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने सेनडाई स्थित टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री (TEL) का दौरा किया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष और उत्पादन नवाचार प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र भारत-जापान सहयोग का प्रमुख क्षेत्र है और आने वाले समय में इसे और गति दी जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे से दोनों देशों को आपूर्ति श्रृंखला, निर्माण और परीक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसर मिले।
जापानी राज्यपालों से मुलाकात
चीन रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने टोक्यो में 16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। चर्चा में तकनीक, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों में साझेदारी को गहरा करने पर जोर दिया गया। पीएम मोदी ने राज्य-प्रान्त सहयोग को मजबूत करने की अपील की।
चीन दौरा
चीन में प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन शहर में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।
0 टिप्पणियाँ