क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील देखना अब और मजेदार होने जा रहा है। मेटा ने दुनियाभर के क्रिएटर्स के लिए नया AI वॉइस ट्रांसलेशन टूल लॉन्च किया है। यह फिलहाल इंग्लिश और स्पैनिश भाषा में उपलब्ध है और भविष्य में इसमें और भाषाएं जोड़ी जाएंगी। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह फ्री है।
कैसे काम करेगा यह टूल?
इस टूल को इनेबल करने के बाद यह रील की भाषा को अपने आप डब कर देगा। यानी अगर कोई कंटेंट हिंदी में है, तो यह उसे इंग्लिश या स्पैनिश में ट्रांसलेट कर सकता है। खास बात यह है कि यह सिर्फ भाषा बदलने तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि लिप सिंक भी करेगा। इसके साथ ही यह क्रिएटर्स के कैप्शन, बायो और सबटाइटल को भी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा।
टोन और स्टाइल पर असर नहीं
मेटा का कहना है कि यह टूल केवल भाषा ट्रांसलेट करेगा। क्रिएटर की ऑरिजनल आवाज़, टोन और कंटेंट स्टाइल बिल्कुल वैसा ही रहेगा। इससे ऑडिएंस को असली एक्सप्रेशन का अनुभव मिलेगा।
कैसे करें इनेबल?
क्रिएटर्स को रील पब्लिश करने से पहले “Translate Your Voice with Meta AI” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लिप सिंक का विकल्प ऑन कर सकते हैं और फिर रील शेयर कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ