एशिया का सबसे बड़ा गणेश मंदिर सिद्धिविनायक से भी है भव्य और बड़ा

गणपति बप्पा मोरया... आपने मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर तो ज़रूर देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया का सबसे बड़ा गणेश मंदिर कहीं और भी है और वो सिद्धिविनायक से भी बड़ा है।

हम बात कर रहे हैं कन्हीपुरम (कांचीपुरम), तमिलनाडु के ‘कुन्नूर विनायकन मंदिर’ की, जिसे एशिया का सबसे विशाल गणेश मंदिर माना जाता है।

यहां बप्पा की मूर्ति 18 फीट ऊंची है और पूरी तरह से पत्थर से तराशी गई है। मंदिर की वास्तुकला द्रविड़ शैली में बनी है, जो इसे और भी भव्य बनाती है।"

यह मंदिर सिर्फ आकार में बड़ा नहीं, बल्कि श्रद्धा में भी विशाल है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं, खासकर गणेश चतुर्थी के दौरान यहां मेला सा लग जाता है।

ऐसा माना जाता है कि यहां बप्पा से मांगी गई मुराद जल्दी पूरी होती है, इसलिए लोग दूर-दूर से यहां मनोकामना लेकर आते हैं।

तो अगली बार जब आप सोचें गणपति दर्शन की, तो इस विशाल मंदिर को अपनी लिस्ट में ज़रूर जोड़िए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ