1 जनवरी 2026 से बदलाव
गूगल ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से क्रोमबुक पर स्टीम का बीटा प्रोग्राम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद बीटा के तहत इंस्टॉल किए गए गेम्स क्रोमबुक पर नहीं चलेंगे। यूजर्स को स्टीम इंस्टॉल करते समय एक पॉप-अप नोटिस मिलेगा जिसमें बीटा अवधि खत्म होने की जानकारी होगी।
बीटा प्रोग्राम की शुरुआत
मार्च 2022 में लॉन्च हुआ यह बीटा प्रोग्राम क्रोमओएस के लिनक्स-बेस्ड सिस्टम पर चलता था और वैल्व की कंपेटिबिलिटी लेयर के जरिए विंडोज गेम्स सपोर्ट करता था। हालांकि, इसकी गेम लिस्ट सीमित थी और केवल कुछ टाइटल्स ही स्मूद चलते थे।
हार्डवेयर की बड़ी बाधा
विशेषज्ञों के अनुसार, लो-पावर हार्डवेयर इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी कमजोरी रहा। अधिकतर क्रोमबुक भारी पीसी गेम्स को स्मूद तरीके से चलाने के लिए पर्याप्त पावरफुल नहीं हैं।
क्लाउड गेमिंग का बढ़ता असर
GeForce Now और Xbox Cloud Gaming जैसे प्लेटफॉर्म बेहतर गेमिंग अनुभव और बड़ी गेम लाइब्रेरी दे रहे हैं, बशर्ते इंटरनेट तेज हो। इसके मुकाबले, क्रोमबुक पर लोकल स्टीम गेमिंग सीमित रही।
आगे का रास्ता
बीटा खत्म होने के बाद क्रोमबुक पर लोकल पीसी गेमिंग लगभग असंभव होगी, और यूजर्स को क्लाउड गेमिंग या हाई-एंड हार्डवेयर का सहारा लेना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ