हमला और मौतें
अमेरिका के मिनियापोलिस स्थित एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन ने गोलीबारी की। इस हमले में आठ और 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए। इसके बाद हमलावर ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।
हथियारों पर लिखे संदेश
वेस्टमैन तीन हथियारों—राइफल, शॉटगन और पिस्तौल—से लैस था। उसकी मैगजीन और हथियारों पर “डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो”, “भारत पर परमाणु हमला करो”, “इस्राइल को जलाकर राख कर दो” और “बच्चों के लिए” जैसे संदेश लिखे मिले।
यूट्यूब चैनल और वीडियो
हमलावर के डिलीट हो चुके यूट्यूब चैनल से दो वीडियो सामने आए। एक वीडियो में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा दिखा, साथ ही परिवार को संबोधित एक माफीनामा पत्र भी था। दूसरे वीडियो में सिरिलिक लिपि में लिखे 150 पन्नों का जर्नल और 60 पन्नों की डायरी दिखी।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
अमेरिकी गृह सचिव ने वीडियो की पुष्टि कर इसे “बीमार मानसिकता की हिंसा” बताया। अधिकारियों के अनुसार, वेस्टमैन ने हथियार कानूनी तौर पर खरीदे थे और वह अकेले ही इस घटना में शामिल था।
ट्रंप का बयान
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीड़ितों के सम्मान में पूरे देश में ध्वज आधा झुकाने का आदेश दिया। यह घटना इस साल की 146वीं स्कूल शूटिंग मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ