बिना रिमूवर के नेल पॉलिश हटाना हुआ आसान

 

नेल पॉलिश लगाना जितना मज़ेदार होता है, उसे छुड़ाना उतना ही झंझट वाला और अगर नेल पॉलिश रिमूवर खत्म हो गया हो, तो फिर? घबराइए मत हमारे पास हैं आसान और देसी ट्रिक्स।


टिप नंबर 1 – टूथपेस्ट ट्रिक
थोड़ा सा वाइट टूथपेस्ट लें, कॉटन पर लगाएं और नेल पर रब करें। इसमें मौजूद बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पॉलिश को धीरे-धीरे हटा देते हैं।

टिप नंबर 2 –डिओडरेंट का कमाल
अगर आपके पास स्प्रे डिओडरेंट है, तो उसे थोड़ा कॉटन पर छिड़कें और नेल्स पर रब करें। अल्कोहल बेस डिओडरेंट नेल पॉलिश को ढीला कर देता है।

टिप नंबर 3- नेल पॉलिश से ही नेल पॉलिश हटाएं

थोड़ा सा नेल पॉलिश ही नेल पर लगाएं और तुरंत कॉटन से रब करें पुरानी परत घुल जाएगी। तो अगली बार जब रिमूवर खत्म हो जाए, तो घबराएं नहीं ये स्मार्ट ट्रिक्स अपनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ