विपक्षी गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी ने राज्यसभा महासचिव के समक्ष नामांकन पत्रों के चार सेट जमा किए।
विपक्षी नेताओं की मौजूदगी
नामांकन के दौरान शरद पवार, रामगोपाल यादव, संजय राउत, शताब्दी रॉय और जॉन ब्रिटास जैसे नेता उपस्थित थे। लगभग 160 सांसदों ने प्रस्तावक और समर्थक के रूप में हस्ताक्षर किए। निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद रेड्डी को पावती सौंपी।
चुनावी गणित
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा सदस्य वोट डालेंगे। कुल 781 मतों में बहुमत का आंकड़ा 391 है। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को कम से कम 422 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। वाईएसआरसीपी समेत कई दल पहले ही एनडीए को समर्थन दे चुके हैं।
विपक्ष का संदेश
खरगे ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पद के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा की लड़ाई है। संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है और विधेयक बिना चर्चा पारित किए जा रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि “हमारे पास सुदर्शन हैं, कौरवों की हार तय है।”
मॉक पोल और विरोध
विपक्षी दल 8 सितंबर को मॉक पोल आयोजित करेंगे ताकि सभी सदस्य मतदान प्रक्रिया से परिचित हो सकें। बैठक में विपक्षी सांसदों ने संविधान संशोधन विधेयक पर भी कड़ा विरोध जताया।
0 टिप्पणियाँ