क्या आपने भी सुना है कि हल्दी लगाने से चेहरा निखरता है?
दादी-नानी के नुस्खों में हल्दी का ज़िक्र ज़रूर होता है but क्या वाकई हल्दी से स्किन ग्लो करने लगती है? आइए जानते हैं सच्चाई।
1. हल्दी का मुख्य तत्व करक्यूमिन हल्दी में होता है करक्यूमिन, जो एक बेहतरीन एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है। ये स्किन की सूजन, दाने और रेडनेस को कम करता है।
2. पिंपल्स और दाग-धब्बे हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही दाग-धब्बों को हल्का कर स्किन टोन को इवन बनाते हैं।
3. निखार लाने के लिए घरेलू फेसपैक एक चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी और थोड़ा दही मिलाकर लगाएं। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें और फर्क महसूस करें।
4. सावधानी ज़रूरी है हल्दी ज्यादा मात्रा में लगाने से स्किन पीली हो सकती है या रिएक्शन भी हो सकता है। पैच टेस्ट ज़रूर करें।
तो जवाब है हां, हल्दी से निखार आता है लेकिन सही तरीके और मात्रा में ही।
0 टिप्पणियाँ