अनोखा आविष्कार
चीन की Kaiwa Technology ने दावा किया है कि वह ऐसा ह्यूमनॉइड रोबोट बना रही है जो इंसानों की तरह गर्भवती होकर बच्चे को जन्म दे सकेगा। कंपनी के CEO झांग चीफेंग के अनुसार, रोबोट में कृत्रिम गर्भाशय होगा, जिसमें भ्रूण गर्भ से लेकर जन्म तक विकसित होगा। इसकी कीमत 1 लाख युआन (लगभग 14,000 अमेरिकी डॉलर) से कम होगी और अगले साल बाजार में आ सकता है।
कृत्रिम गर्भाशय तकनीक
यह तकनीक एक इनक्यूबेटर से अलग होगी। इसमें कृत्रिम एम्नियोटिक फ्लूड होगा और भ्रूण को नली के जरिए पोषण दिया जाएगा। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो शादी नहीं करना चाहते या प्राकृतिक गर्भधारण से बचना चाहते हैं।
संभावित लाभ और विवाद
समर्थकों का मानना है कि यह महिलाओं पर गर्भधारण का शारीरिक बोझ कम करेगा, जबकि आलोचक इसे मानव नैतिकता के खिलाफ बता रहे हैं। यदि सफल हुआ, तो यह बांझपन से जूझ रहे लोगों के लिए समाधान बन सकता है।
चीन में बढ़ता बांझपन
2007 में चीन में बांझपन की दर 11.9% थी, जो 2020 में बढ़कर 18% हो गई। कई शहर अब आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन और IVF को मेडिकल इंश्योरेंस के तहत कवर कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ