सीएम योगी का संबोधन
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब गांव-गांव पलायन की बजाय रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। आठ वर्षों की मेहनत से आज यूपी रोजगार का केंद्र बन रहा है।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
महाकुंभ में देश की 50 से अधिक बड़ी कंपनियां युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देंगी। आठवीं पास से लेकर परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियर तक के उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनियां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव भी करेंगी।
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 96 लाख इकाइयां सक्रिय हैं, जिन्हें लघु और कुटीर उद्योगों ने मजबूती दी है। कोरोना काल में लौटे 40 लाख श्रमिकों को ओडीओपी और एमएसएमई योजनाओं के माध्यम से रोजगार मिला। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने पंजीकृत इकाइयों को पांच लाख का बीमा कवर दिया।
सरकारी नौकरियों की उपलब्धियां
योगी सरकार ने 2.19 लाख पुलिस भर्ती, 1.56 लाख शिक्षकों की नियुक्ति सहित कुल 8.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं।
श्रम मंत्री का वक्तव्य
श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2017 के बाद जितने कारखाने पंजीकृत हुए, उतने आजादी के बाद कभी नहीं हुए। सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
0 टिप्पणियाँ