शहर की भागदौड़ से थके हुए हैं, तो ये अगस्त का वीकेंड आपके लिए एक परफेक्ट ब्रेक लाने वाला है. 15 अगस्त को छुट्टी है, 16 को जन्माष्टमी और 17 को रविवार यानी पूरे तीन दिन घूमने का शानदार मौका.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो 400 किमी के अंदर ये खूबसूरत जगहें आपका इंतज़ार कर रही हैं, सबसे पहले जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क. दिल्ली से सिर्फ 300 किमी दूर ये जगह वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. बाघ, हाथी, तेंदुआ और भी कई जानवर, सफारी का एक्सपीरियंस यादगार रहेगा.
कुफरी
दिल्ली से करीब 375 किमी दूर ये छोटा-सा हिल स्टेशन आपको देगा शांति और सुकून. हिमालयन नेचर पार्क और महासू पीक जैसी लोकेशन्स Instagram-worthy हैं.
भरतपुर
सिर्फ 250 किमी दूर स्थित भरतपुर बर्ड सेंचुरी में 370 से भी ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं और पास में डीग के महल और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
और अगर पहाड़ों की ओर मन है, तो अल्मोड़ा जाएं. ट्रैकिंग, नेचर वॉक, बिनसर और डियर पार्क जैसी एक्टिविटीज़ आपका वीकेंड बना देंगी. लेकिन बारिश में थोड़ा संभल कर.
तो इस लॉन्ग वीकेंड को करें प्लान और शहर की भीड़ से निकल कर जुड़ें प्रकृति से.
0 टिप्पणियाँ