रक्षाबंधन का त्योहार मतलब प्यार, रिश्ते और ढेर सारा टेस्टी खाना. लेकिन क्या हर बार ऑयली पूड़ी और भारी मिठाइयाँ ही ज़रूरी हैं.
अगर आप हैं हेल्थ कॉन्शियस तो आपके लिए हैं कुछ झटपट बनने वाले हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स ऑप्शन, जो सबको पसंद आएंगे.
पहला मखाने और ड्राई फ्रूट मिक्स
थोड़े से भीगे हुए काजू, बादाम को हल्का भूनिए. इसमें बॉयल की ब्रोकली, मटर, शिमला मिर्च, रोस्टेड मखाना, किशमिश, नींबू रस और मसाले मिलाइए और तैयार है हेल्दी पार्टी स्नैक.
दूसरा पेरी मखाना
मखानों को कुरकुरा भूनिए, फिर मक्खन और पेरी पेरी मसाले के साथ मिक्स करिए और लीजिए मिनटों में बन गया चटपटा हेल्दी स्नैक.
तीसरा मुरमुरे पोहा
"मूंगफली, प्याज, टमाटर और मसालों के साथ बनाइए हल्का, हेल्दी मुरमुरे पोहा. नींबू और धनिया से टच दीजिए और सबको खुश कर दीजिए.
तो इस रक्षाबंधन, हेल्दी खाइए दिल से त्योहार मनाइए. क्योंकि हेल्थी चीजें भी होती हैं स्वाद से भरपूर.
0 टिप्पणियाँ