भारत सरकार ने बांग्लादेश सीमा से आने वाले कुछ खास सामान के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब प्रतिबंधित सामान का आयात भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित किसी भी भूमि सीमा चौकी से नहीं किया जा सकेगा। इसके बजाय, ऐसे सामान का आयात केवल मुंबई स्थित न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से ही संभव होगा।
प्रतिबंधित सामानों की सूची में ब्लीच्ड और बिना ब्लीच वाले बुने हुए कपड़े, सुतली, डोरी, जूट की रस्सी, जूट के बोरे और थैले शामिल हैं। इन वस्तुओं का व्यापार भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से हो रहा था, लेकिन नए आदेश के तहत इनकी आवाजाही पर सख्ती की जाएगी।
सरकार का मानना है कि यह कदम आयात प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद करेगा। साथ ही, इससे सीमा चौकियों पर होने वाले अनियमित आयात को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। न्हावा शेवा बंदरगाह को इस आयात के लिए अधिकृत करने का उद्देश्य बेहतर निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करना है, ताकि निर्धारित नियमों के तहत ही व्यापार हो सके।
0 टिप्पणियाँ