मुंह की बदबू सिर्फ शर्मिंदगी नहीं, बीमारी का संकेत!

क्या आपके या आपके किसी करीबी के मुंह से आती है अजीब सी बदबू? सावधान हो जाइए तो ये सिर्फ गंदगी नहीं, कोई बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. साइंस कहती है कि मुंह से आने वाली अलग-अलग बदबू अलग-अलग हेल्थ प्रॉब्लम का इशारा करती है.

1. फ्रूटी जैसी बदबू
अगर मुंह से फलों जैसी या नेल पॉलिश जैसी खुशबू आती है, तो ये डायबिटीज और हाई कीटोन्स का सिग्नल हो सकता है.

2. मेटालिक बदबू:
ये संकेत देती है कि आपकी किडनी सही से काम नहीं कर रही.

3. मछली जैसी बदबू
लिवर प्रॉब्लम, बॉडी ट्राइमेथिलऐमीन ब्रेक नहीं कर पाती. इसे फिशी ब्रीद कहते हैं.

4. सड़े अंडे जैसी बदबू
ये पाचन तंत्र यानी डाइजेशन में गड़बड़ी का लक्षण है.

5. फंगल या बांसी बदबू
किडनी या लिवर इश्यू, या फिर खराब ओरल हाईजीन.

कुछ आसान और देसी इलाज

लौंग चबाइए
लौंग में है एंटीबैक्टीरियल ताकत ये बदबू को Bye-Bye करता है.

इलायची खाइए
नेचुरल माउथ फ्रेशनर-खुशबू और सेहत दोनों.

तुलसी के पत्ते
इसमें मौजूद यूजेनॉल और अर्सोलिक एसिड बैक्टीरिया को करें क्लीन.

तो अगली बार जब मुंह से बदबू आए, माउथ फ्रेशनर के पीछे मत भागिए,जड़ तक जाइए. सेहत से जुड़ा कोई भी संकेत हल्के में ना लें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ