टीम कप्तान की होनी चाहिए
पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन के शो पर कहा कि उनका मानना है—"टीम कप्तान की होनी चाहिए।" कोच का रोल कप्तान को सपोर्ट करना है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा शुरू से ही साफ थे कि टीम को किस दिशा में आगे ले जाना है।
रोहित की सबसे बड़ी खूबी
द्रविड़ के मुताबिक रोहित केवल रणनीतिक कप्तान नहीं, बल्कि एक ऐसे लीडर थे जो टीम और हर खिलाड़ी की गहराई से परवाह करते थे। उन्होंने एक ऐसा माहौल बनाया, जिसमें हर खिलाड़ी खुद को अहम महसूस करे।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद का झटका
द्रविड़ ने खुलासा किया कि 2023 वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद उन्होंने कोच पद छोड़ने का सोचा था, लेकिन रोहित ने उन्हें मनाया। इसी साझेदारी का नतीजा था कि 2024 में भारत ने टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया।
मैदान से बाहर भी मजबूत रिश्ता
द्रविड़ ने कहा कि उनका और रोहित का रिश्ता सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी गहरा था। क्रिकेट से हटकर भी दोनों की बातचीत टीम माहौल को सकारात्मक बनाती थी।
सीख और नेतृत्व
द्रविड़ ने माना कि रोहित एक ऐसे कप्तान हैं जो रणनीति के साथ मानवीय पहलुओं पर भी ध्यान देते हैं। उनका विजन साफ था और कोच का काम था उसमें उनका समर्थन करना।
0 टिप्पणियाँ