क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि कुछ लोगों के पैरों की उंगलियों पर बाल होते हैं? अगर हां, तो ये कोई साधारण बात नहीं है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, ये संकेत किसी व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक होते हैं.
ऐसे लोग आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं और अपने दम पर जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं.
ये आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और निर्णायक होते हैं यानी जो सोचते हैं, वो कर दिखाते हैं.
इन्हें ध्यान, योग और आध्यात्मिक विषयों में गहरी रुचि होती है.
लेकिन सावधान!
अगर पैरों की उंगलियों पर बाल बहुत ज्यादा और रूखे हों, तो यह अहंकार और क्रोध का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में संयम और ध्यान बेहद ज़रूरी है.
इन लोगों में सोचने-समझने की गहरी क्षमता होती है, और वे अपने कर्म से समाज में एक खास पहचान बनाते हैं.
तो अगली बार जब आप अपने या किसी और के पैरों की तरफ देखें, तो याद रखिए शरीर के हर संकेत में छुपा होता है भाग्य का राज़.
0 टिप्पणियाँ