अमेरिका के टैरिफ का भारत पर असर


 

50% टैरिफ से संकट गहराया

अमेरिका ने 27 अगस्त से भारत पर 25% अतिरिक्त आयात शुल्क लगा दिया। पहले ही 25% शुल्क लागू था, जिससे अब कुल टैरिफ 50% हो गया है। इसका सीधा असर भारत के निर्यात पर पड़ना तय है।

रत्न और आभूषण उद्योग

भारत अमेरिका को हर साल 10 अरब डॉलर के रत्न-आभूषण भेजता है। पहले 2.1% टैरिफ था, जो अब 52.1% हो गया है। गुजरात का सूरत, मुंबई और जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

टेक्सटाइल और बुनकर

भारत के टेक्सटाइल निर्यात का 28% अमेरिका जाता है। पहले 9–13% ड्यूटी थी, अब 63% हो गई है। तिरुपुर, नोएडा, लुधियाना, जयपुर जैसे केंद्र प्रभावित होंगे, जबकि बांग्लादेश और वियतनाम को फायदा मिलेगा।

कृषि और मरीन उत्पाद

भारत 5.6 अरब डॉलर के कृषि व सीफूड अमेरिका भेजता है। ज्यादा टैरिफ से पाकिस्तान, थाईलैंड और वियतनाम को लाभ मिलेगा।

लेदर और फुटवियर

कानपुर, आगरा और तमिलनाडु के चमड़ा उद्योग को झटका लगेगा। 50% शुल्क से वियतनाम व चीन को फायदा होगा।

कालीन और हथकरघा

भदोही, श्रीनगर और जयपुर के कालीन व हथकरघा उद्योग प्रभावित होंगे। भारत की हिस्सेदारी घटेगी और तुर्किये, नेपाल, चीन बढ़त ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ