चमकती दमकती कोरियन स्किन चाहिए तो अपनाएं ये नुस्खे

क्या आपको भी चाहिए बेदाग, ग्लोइंग स्किन बिल्कुल कोरियन ग्लास स्किन जैसी? तो जानिए इस ब्यूटी सीक्रेट के बारे में, जो है राइज वॉटर यानी चावल का पानी.

चावल का इस्तेमाल
कोरिया, जापान और चीन की महिलाएं सदियों से इसका इस्तेमाल कर रही हैं बालों और स्किन दोनों के लिए. अब ये नेचुरल तरीका इंडिया में भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

राइज वॉटर में होते हैं 
अमीनो एसिड, विटामिन-बी और ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स जो स्किन को बनाते हैं ग्लोइंग, स्मूद और शाइनी.

लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो भारतीय स्किन कोरियन स्किन से अलग होती है. डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि इसे रोजाना नहीं बल्कि हफ्ते में 2-3 बार ही यूज़ करें.

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, एक्ने या पिग्मेंटेशन है तो राइज वॉटर से दूर रहें. इससे आपकी स्किन और खराब हो सकती है.
तो अगली बार जब आप ग्लास स्किन का सपना देखें, तो याद रखेंनेचुरल चीज़ें असरदार तो होती हैं, पर हर स्किन टाइप पर नहीं. पहले जानिए, फिर अपनाइए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ