सामान्य बुखार से अलग डेंगू सिर्फ बुखार नहीं देता, बल्कि आपकी इम्युनिटी को अंदर ही अंदर तोड़ता है लेकिन कैसे? AIIMS दिल्ली की रिसर्च बताती है डेंगू वायरस एक चालाक खिलाड़ी है. ये शरीर के एक खास प्रोटीन RBMX की मदद से खुद को बढ़ाता है और फैलाता है.
लेकिन इस लड़ाई में हमारे पास भी एक हीरो है miR-133a, जो वायरस और RBMX दोनों को काबू में रखता है.
AIIMS की टीम ने दिखाया कि डेंगू वायरस miR-133a को कमजोर करके खुद को तेजी से बढ़ाता है. यानी शरीर में एक रस्साकशी चलती है – वायरस बनाम इम्युनिटी.
जब वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल तरीक़े से miR-133a को बढ़ाया तो वायरस की चालाकी काम नहीं आई. उसकी ग्रोथ रुक गई.
इस रिसर्च से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी दवा बनाई जा सकती है जो डेंगू को जड़ से खत्म कर दे.
0 टिप्पणियाँ