पीएम मोदी ने गुजरात से दी 'मेड इन इंडिया' ईवी को वैश्विक उड़ान


 

अहमदाबाद में हुआ भव्य कार्यक्रम

गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहमदाबाद में सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत की। यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है। कार्यक्रम में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

'मेक इन इंडिया' से 'मेक फॉर द वर्ल्ड' तक

पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव के उल्लास में भारत की ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा का नया अध्याय जुड़ रहा है। अब भारत में बनी ईवी 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत-जापान की दोस्ती को नई ऊंचाई देने वाला है।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम

मोदी ने याद दिलाया कि 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मारुति सुजुकी को हंसलपुर में जमीन दी थी। आज वही विजन आत्मनिर्भर भारत को साकार कर रहा है।

ग्लोबल भरोसे का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का लोकतंत्र, युवा जनसांख्यिकी और कुशल कार्यबल निवेशकों के लिए "विन-विन" स्थिति बना रहा है। हंसलपुर से उन्होंने मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को हरी झंडी दिखाते हुए भारत की आत्मनिर्भरता को ऐतिहासिक बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ