BCCI ने तोड़ी चुप्पी: श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने की खबरें अफवाह


 

अफवाहों की शुरुआत

श्रेयस अय्यर को हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम से बाहर किया गया। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा हुआ कि उन्हें वनडे टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा के भविष्य को देखते हुए अटकलें और तेज हो गईं।

BCCI का बयान

सचिव देवाजित सैकिया ने साफ किया कि अय्यर को कप्तानी सौंपने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह खबरें केवल अफवाह हैं और बोर्ड की ओर से इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

चयन पर उठे सवाल

अय्यर के बाहर होने पर पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने सवाल उठाए। बोर्ड ने तर्क दिया कि रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल करने से अगर अय्यर को बेंच पर बैठना पड़ता, तो यह उनके आत्मविश्वास को प्रभावित करता।

अय्यर की शानदार फॉर्म

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर भारत के टॉप स्कोरर रहे और 243 रन बनाए। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाकर करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन खेला। हालिया 26 टी20 मैचों में उनके 949 रन साबित करते हैं कि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं।

आगे का रास्ता

फिलहाल एशिया कप की तैयारियों में टीम इंडिया नए संयोजन के साथ जुटी है। लेकिन कप्तानी को लेकर BCCI ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में रोहित शर्मा ही वनडे टीम की अगुवाई करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ